उत्तर प्रदेश

रमजान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरू ने की अपील, कहा-मस्जिदों में हों कोविड प्रोटोकाॅल का पालन

लखनऊः मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि माहे रमजान का पाक महीना जल्द ही शुरु होने जा रहा है। लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर उन्होंने आवाम में अपील की है कि रमजान में कोविड प्रोटोकॉल का अमल करें। सभी धर्म के लोग मास्क को जरुर पहनें।

मौलाना ने कहा कि रमजान के दौरान सभी मस्जिदों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहली बार शुरू होने जा रहे रमजान को लेकर हम सभी को बेहद सतर्कता बरतनी चाहिये। कोरोना के बढ़ते मामलों और जिन जनपदों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, उसको देखते हुए ही सभी कार्यक्रम पहले से तय कर लें। नाइट कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए सही समय में ईशा की नमाज पढ़ाई जाए। ईशा की नमाज के बाद तरावीह पढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मस्जिद में डेढ़ पारे से ज्यादा न पढ़ा जाए।

यह भी पढ़ेंःत्रिकोणीय प्रेम संबंध में युवक ने कर दी मंगेतर की हत्या

इसके अलावा किसी भी मस्जिद में एक वक्त में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो सके इसका बेहद ध्यान रखा जाए। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि 12 अप्रैल को रमजान का चांद देखा जाएगा। अगर 12 अप्रैल को चांद नहीं दिखा तो 14 अप्रैल को पहला रोजा होगा। अगर 12 को अगर चांद दिख जाता है तो पहला रोजा 13 अप्रैल को होगा।