मीरजापुरः चुनार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर-जरहा मार्ग पर सड़क किनारे जरहा गांव निवासी अनुज सिंह पटेल उर्फ सिंटू (30) का शव मिला। मृतक के पिता ने अपनी बहू पर साजिश के तहत हत्या (Murder) किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सड़क किनारे मिला शव
जरहां गांव निवासी अनुज उर्फ सिंटू जमुई में एक इलेक्ट्रिक दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। हर दिन की तरह गुरुवार की शाम दुकान बंद होने के बाद वह जमुई से घर के लिए निकला। रात साढ़े आठ बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा और फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों को चिंता हुई। मृतक के पिता बुद्धू सिंह व बड़े भाई आशीष सिंह खोजबीन करते हुए जमुई की ओर जाने लगे। बुद्धू सिंह ने बताया कि उसी समय उनकी बहू का भाई अनूप सिंह और उसका प्रेमी जयप्रकाश सिंह तेज रफ्तार अर्टिगा कार से अपने गांव की ओर जाते दिखे। गांव से कुछ दूर आगे जाने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे अनुज का शव सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सीओ चुनार उमाशंकर सिंह, कोतवाल संजीव कुमार सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
बहू पर लगा आरोप
मृतक के पिता बुद्धू सिंह ने बताया कि अनुज की शादी आठ साल पहले बेला गांव निवासी भावना सिंह से हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा जैनेश राज है। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल नहीं था। पत्नी आए दिन पति से झगड़ा करती थी। भावना अक्सर बेला गांव के जयप्रकाश सिंह से मोबाइल पर बात करती थी। भावना जो कर रही थी, उसे लेकर मृतक के जीजा और जयप्रकाश ने कई बार अनुज को धमकी भी दी थी। इसमें हस्तक्षेप न करें, अन्यथा परिणाम अच्छा नहीं होगा। करीब एक माह पहले मृतक अनुज ने अपने जीजा अनूप सिंह को फोन कर भावना का मोबाइल फोन लौटाया था।
यह भी पढ़ेंः-मुख्तार अंसारी गैंगस्टर एक्ट में दोषी करार, 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा
कोतवाल संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतक की पत्नी भावना सिंह, साले अनूप सिंह व भावना के प्रेमी जयप्रकाश सिंह के खिलाफ केस लिखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)