बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिला में तेघड़ा थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान अशोक यादव हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और गोली भी बरामद कर लिया गया है। कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार इसका खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि सात अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने तेघड़ा थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही निवासी अशोक यादव को गोली मार दिया था।
ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ्तारी के बीच वायरल हो रही शाहरूख खान पर लिखी कविता, स्वरा-नीरज घेवन ने यह दी प्रतिक्रिया
घटना के तुरंत बाद तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। अनुसंधान करने के बाद मामले को उसी दिन डिटेक्ट कर लिया गया था और बदमाशों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी होटल पिढ़ौली के समीप से घटना में शामिल दो अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा निवासी निवासी राम लगन सिंह के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ गोलू तथा मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर गोरोली निवासी प्रमोद तिवारी के पुत्र विशाल तिवारी उर्फ पन्ना को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, छह गोली, एक बाइक एवं छह हजार नगद बरामद किया गया है। घटना में शामिल शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये था पूरा मामला
एसपी ने बताया कि जिस दिन होमगार्ड जवान को गोली मारा गया था, उसी दिन एनएच-28 पर चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा गाड़ी चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग करने के दौरान आरोपी युवक का पुलिस के साथ कहासुनी हो गई थी हुआ। इसी से नाराज होकर होमगार्ड जवान को वर्दी में देखकर गोली मार दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि बाइक चेकिंग के दौरान सख्ती किए जाने से वह लोग आक्रोशित हो गए तथा किसी वर्दी वाले को देखते ही गोली मारने के लिए निकले थे।
इसी दौरान होमगार्ड के जवान अशोक यादव पर उनकी नजर पड़ गई और बगैर कुछ देखे सुने गोली चला दिया, हमारे जवान की शहादत हो गई। संयोग था कि बदमाशों ने बगैर हथियार के चल रहे हमारे जवान पर गोली चलाई, अगर पुलिस बल भी हथियार से लैस रहते तो बदमाश को गोली मार दिया जाता। प्रेस वार्ता में तेघड़ा डीएसपी सहित एसआईटी की पूरी टीम मौजूद थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)