Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeहरियाणाHaryana News : पेशी से लौट रहे हत्यारोपी पर किया गया हमला,...

Haryana News : पेशी से लौट रहे हत्यारोपी पर किया गया हमला, मारपीट में कई घायल

Haryana News : कोर्ट में पेशी भुगतकर घर लौट रहे दो हत्यारोपियों पर दूसरे गैंग के लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद हमले में घायल पीड़ितों ने पुलिस थाने जाकर 8 लोगों पर FIR दर्ज करावा कर कार्रवाई की मांग की है।

10 जून को की थी गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार गांव गरदाना निवासी गग्गू की 10 जून 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुल्लू निवासी गांव तख्तमल, कर्मबीर उर्फ करनी व लवप्रीत निवासी गांव गदराना आरोपी है। कर्मबीर व लवप्रीत को कोर्ट से जमानत मिली हुई है। गुरुवार को कर्मबीर व लवप्रीत की हत्या मामले में कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में गग्गू गुट के लोग भी आए हुए थे। वहीं कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद कर्मबीर व लवप्रीत अपने साथी खुशी निवासी तलवंडी, गग्गी निवासी जोगारला पंजाब के साथ कार में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।

कार पर पीछे से किया हमला

वहीं मामले में कर्मबीर का कहना है कि, ओढां के पास पीछे से दो गाड़ियां आईं और एक गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सड़क किनारे पोल से जा टकराई। इसके बाद कुछ लोग गाड़ी से नीचे उतरे और कार के शीशे तोड़ने लगे। डर के मारे खुशी व गग्गी व चालक नीचे उतर कर भाग गए।

ये भी पढ़ें: तेंदुए की सूचना पर वन विभाग अलर्ट, जांच के दौरान मिला जंगली बिल्ली का बच्चा

Haryana News : राहगीरों ने घायलों को कराया भर्ती  

गग्गू के साथी जग्गा ने अपने साथी मोनू, सुखा नंबरदार, लक्खी ढिल्लों, गुरसिमरन,जस्सी व गुरप्रीत ने कर्मबीर व लवप्रीत को कार से नीचे उतारा और जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उक्त सभी ने कहा कि, आज तुम्हें हमारे दोस्त गग्गू की हत्या करने का मजा चखाते हैं। इसके बाद उक्त सभी ने रॉड व लाठी से कर्मबीर व लवप्रीत की टांगों पर सैकड़ों वॉर करके इनकी टांगे तोड़ डाली। कर्मबीर का कहना है कि, हमलावर उन्हें तब तक मारते रहे जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें