लखनऊः शहर में गृहकर का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की और सीजर की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जो लोग गृहकर का भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने कुछ दिक्कतें आ रही हैं, उनके निस्तारण के लिए जोनवार कैंप लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
दस अक्टूबर को जोन एक क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र से सड़क पर लगे 11 ठेले, 6 काउंटर हटवाए गए। 19 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। इसी दौरान 27 चार पहिया व 17 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। अभियान के दौरान एक ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन दो में मुख्य मार्ग से 30 से अवैध अतिक्रमण हटाए गए। जोन चार में चलाए गए अभियान में 5 ठेला, 2 आईस बॉक्स, 2 पंचर बनाने वाली मशीन, 1 इलेक्ट्रिक कांटा, 10 टायर व अन्य समान जब्त किया गया।
यह भी पढ़ेंः-अवैध अतिक्रमण पर सख्त रवैयाः एंटी भूमाफिया अभियान में 04 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त
इसी तरह से जोन पांच में 82,708 रूपये की गृहकर वसूली की। जोन छह में गृहकर न जमा करने के कारण दो भवन सील किए गए तथा चालीस हजार से ज्यादा की वसूली की गई। जोन सात में 03 काउंटर जब्त किये गये। यह अभियान जोन आठ में भी चलाया गया। यहां अभियान के दौरान काफी सख्ती दिखी। बकाया गृहकर या भवन कर कार्रवाई में सात जगह पर सीलिंग भी की गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)