Chhattisgarh: क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा, ऑपरेटर के ऊपर गिरा पत्थर, मौत

0
16

mungeli-accident

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli) में शनिवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के सरगांव थानांतर्गत खमारडीह गांव के क्रेशर प्लांट में मशीन ऑपरेट करते वक्त ऑपरेटर के ऊपर अचानक पत्थर गिर गया, जिससे पत्थर में दबने से उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रविवार सुबह से क्रेशर प्लांट का घेराव कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे लोग क्रेशर प्लांट के मालिक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण प्लांट में मजदूरों की सेफ्टी पर भी सवाल उठाए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को प्रदर्शन करने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें..सद्भावना दिवस पर सीएम भूपेश देंगे सौगात, हितग्राहियों को जारी करेंगे धनराशि

जानकारी के अनुसार, सरगांव थाना के खमारडीह गांव में स्थित क्रेशर प्लांट में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट में मशीन ऑपरेटर के ऊपर पत्थर गिर गया, जिससे मशीन ऑपरेटर पत्थर में दब गया। जिसके बाद पत्थर में दबे हुए ऑपरेटर को तुरंत निकाला गया और गंभीर स्थिति में बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत के बाद क्रेशर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)