Home उत्तर प्रदेश ATM card बदलकर एकांउट से रुपये निकालने वाला मुम्बई का वांछित शातिर...

ATM card बदलकर एकांउट से रुपये निकालने वाला मुम्बई का वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊः गुरूवार को यूपी एसटीएफ व मीरा भाइंदर वसई विरार महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना काशिमिरा पर नौ मई को दर्ज फर्जीवाड़ा के एक मामले में वांछित व एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम सेण्टर से रूपये निकालने वाला अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी अफताब को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त की।

दरअसल थाणे (महाराष्ट्र) में वादी हरिदास राजाराम बान्ते द्वारा एटीएम बदलकर पैसा निकालने के संबंध में नौ मई 2022 को थाना काशिमिरा पर एक फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवाया था। मुम्बई पुलिस को जांच के दौरान वाराणसी निवासी अभियुक्त आफताब के अपने गृहनगर में छिपे होने की जानकारी मिली। मुम्बई पुलिस द्वारा जानकारी को साझा करते हुए यूपी एसटीएफ से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ की एक टीम को लगाया गया था।

ये भी पढ़ें..पन्ना में हीरे की खदान धंसकने से महिला गम्भीर रुप से…

गुरूवार को उस वक्त इस मामले में बड़ी जानकारी मिली कि मुकदमें का अभियुक्त आफताब जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत संदहा चैराहा से हरहुआ जाने वाले रिंग रोड के पास खड़ा है। इस पर एसटीएफ की टीम व मुम्बई पुलिस की टीम द्वारा सुबह 10ः30 बजे संयुक्त प्रयास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय आफताब के पास से विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड, रू0 45,000 नगद, एक मोबाईल फोन बरामद किया गया।

कैसे खेलता था एकाउंट खाली करने का खेल –

एसटीएफ की पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त अपने साथ विभिन्न बैंकों के एटीएम कॉर्ड एक अलग पर्स में रखता था। यह एटीएम सेण्टर में पहले से मौजूद व्यक्ति का एटीएम कार्ड देखकर अपने पास रखे हुए पर्स से उसी बैंक व उसी रंग का एटीएम कार्ड निकालकर मौका देखकर बदल देता था व चालाकी से पिन कोड भी ज्ञात कर लेता था। उसके उपरान्त उस एटीएम सेण्टर से निकलकर चला जाता था और दूसरे एटीएम सेण्टर से उस व्यक्ति के खाते से रूपया निकाल लेता था।

अलग-अलग स्थानों में घटना को देता था अंजाम –

अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह प्राइवेट वाहन किराये पर लेकर विभिन्न स्थानों पर घूमता रहता था और मौका देखकर घटना कारित करता था। इस कार्य को वह 2013 से कर रहा है। अभियुक्त के पास से कुल 46 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिसमें एसबीआई बैंक व बैंक ऑफ बडौदा के 07-07 कार्ड, एचडीएफसी व आईसीआईसी बैंक के 04-04 कार्ड, आईडीबीआई बैंक के 05 कार्ड, एक्सिस बैंक व बैंक ऑफ इण्डिया के 03-03 कार्ड, इण्डियन बैंक के 04 कार्ड, केनरा बैंक के 03 कार्ड, कोटक बैंक के 02 कार्ड, यूको बैंक के 02 कार्ड, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के 02 कार्ड थे। बरामदशुदा एटीएम कार्डाे का मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।

विदेशियों को भी लगा चुका है चूना –

अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वर्ष 2013 में साहेर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर विदेश से आये पर्यटकों से फर्जी तरीके से डॉलर बदलने का काम करता था और उनके पैसों का हेरा फेरी करता था। उसी दौरान गाड़ी चोरी कर, एक पर्यटक से रूपये (डॉलर) लूट लिये, जिसके सम्बन्ध में थाना साहेर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

हत्या के आरोप में जा चुका है जेल –

वर्ष 2017 में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के गांव बासुपुर पौडिया के ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद यादव, जो सदर विधायक मुन्ना यादव के बहनोई थे, के लड़के को पिस्टल से गोली मार दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ पर हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह जेल भी गया था।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version