Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे

39

Mumbai-Goregaon-fireMumbai Fire: महाराष्ट्र के गोरेगांव में आज तड़के करीब तीन बजे एक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में झुलसने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमे से पांच की हालत गंभीर बनी हुई । फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं कड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया।

30 से ज्यादा बाइकें जलकर खाक

बता दें कि गोरेगांव पश्चिम में ऑफ एमजी रोड पर स्थित जय भवानी बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 3.05 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 से ज्यादा बाइकें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी। इसे तीन घंटे से अधिक समय बाद, सुबह लगभग 6.45 बजे बुझाया गया। अधिकारियों का कहना है कि गंभीर रूप से झुलसे करीब 35-40 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें..दुर्गा पूजा के दौरान नहीं जाएगी बिजली, विशेष अभियान चलाएगा जेबीवीएनएल

सात की मौत कई झुलसे

इस हादसे पर बयान जारी करते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि अब तक घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो गई है और 39 लोगों का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है। अन्य निजी अस्पतालों से विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है, जहां घायलों को ले जाया गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई होगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में इसने पूरी पार्किंग और बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)