Goregaon Fire : मुंबई के गोरेगांव (पश्चिम) स्थित जय संदेश भवन बिल्डिंग की पार्किंग में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, पीएम मोदी ने इस आग पर गहरा दुख जताया है. साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। यह राशि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
pm मोदी ने द्विट कर जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।’ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है और इस अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। सीएम शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी।
ये भी पढ़ें..Mumbai Fire: गोरेगांव हादसे पर CM शिंदे ने जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा
7 लोगों की हुई मौत, 51 झुलसे
बता दें कि गोरेगांव पश्चिम (Goregaon) में ऑफ एमजी रोड पर स्थित जय भवानी बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 3.05 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 से ज्यादा बाइकें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी, जो देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई। आग बुझाने में तीन घंटे से ज्यादा समय लगा। इस अग्निकांड में 7 लोगों की जान चली गई। जबकि 51 लोग घायल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)