प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Mumbai Fire: गोरेगांव हादसे पर CM शिंदे ने जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा

cm-eknath-shinde-in-kem-hospital Mumbai Fire: महाराष्ट्र के गोरेगांव (Goregaon) में शुक्रवार सुबह एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा। बता दें कि गोरेगांव पश्चिम (Goregaon) में ऑफ एमजी रोड पर स्थित जय भवानी बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 3.05 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 30 से ज्यादा बाइकें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि आग भूतल पर दुकानों, स्क्रैप सामग्री और आसपास खड़े कई वाहनों तक ही सीमित थी, जो देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई। आग बुझाने में तीन घंटे से ज्यादा समय लगा। ये भी पढ़ें..Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई होगी। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में इसने पूरी पार्किंग और बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)