Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMumbai Chembur Fire: मुंबई के चेंबूर में आग का तांडव, घर में...

Mumbai Chembur Fire: मुंबई के चेंबूर में आग का तांडव, घर में सो रहे 3 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले

Mumbai Chembur Fire : मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर में सो रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन छोटे बच्चे और दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी होते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई।

गहरी नींद में शो रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब 4:30 बजे चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में एक घर में आग लग गई। उस समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें घर में आग लगने की भनक लगी, सभी सदस्यों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों से बाहर नहीं निकल पाए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों को मौके से बाहर निकाला और राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि सभी मृतक गुप्ता परिवार के सदस्य थे।

ये भी पढ़ेंः- Jaipur News : शराब पार्टी के दौरान चली गोली, गंभीर रुप से घायल हुआ युवक

जांच में जुटी पुलिस टीम

बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में पहले आग लगी फिर से बिजली के तारों के जरिए यह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। धीरे-धीरे घर का सारा सामान जल गया। ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था। फिलहाल चेंबूर पुलिस घटनास्थल पर आग के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है। जांच के बाद आग लगने के सटीक कारण का पता चल पाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें