खेल

आईएसएल-7: फाइनल पर मुंबई की नजरें, आज गोवा एफसी से होगा सामना

गोवाः मुम्बई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के पहले सेमीफाइनल के सेकेंड लेग में आज बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में एफसी गोवा का सामना करना है। मुम्बई अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है। पहली बार लीग विनर्स शील्ड का खिताब जीतने वाली मुम्बई की नजरें पहली बार आईएसएल के फाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है।

पहले सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में मुम्बई और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। आइलैंडर्स के नाम से मशहूर मुम्बई सिटी एफसी ने पहले लेग में 12 शॉट लिए थे, जिसमें वह केवल तीन ही शॉट टारगेट पर रख पाई थी। मुम्बई सिटी एफसी के कोच सर्जियो लोबोरा ने स्वीकार किया है कि रिटर्न लेग में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

पहले लेग में अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण गोवा को इसका थोड़ा नुकसान होगा। टीम ने फर्स्ट लेग में दो बार बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दोनों गोल खा बैठी थी और मुकाबला बराबरी पर आ गया था।

यह भी पढ़ेंः-नाॅनवेज नही खाने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है मशरूम करी

पिछले 14 मैचों से अजेय चल रही गोवा को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है ताकि दो बार फाइनल खेलने वाली टीम मुम्बई की चुनौती दे सके। गोवा के पास इस सीजन में केवल तीन ही क्लीन शीट है। कोच जुआन फेरांडो ने कहा है कि वह अपनी टीम से ड्रॉ से ज्यादा चाहते हैं।