Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रMumbai Bus Fire : एसटी बस में अचानक लगी आग , कड़ी...

Mumbai Bus Fire : एसटी बस में अचानक लगी आग , कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

Mumbai Bus Fire : पुणे जिले के तलेगांव में टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई हाईवे पर रविवार को सुबह एसटी बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सतर्कता से बस में सफर कर रहे सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझा दिया है।

बस में आग लगने से मचा हड़कंप   

पुलिस के अनुसार रविवार को एसटी बस 12 यात्रियों को लेकर पुणे से मुंबई की ओर जा रही थी। तलेगांव में टोल प्लाजा के पास अचानक चालक को बस में आग लगने की भनक लगी। इसलिए उसने तुरंत बस को किनारे लगाया और 12 यात्रियों को उतार दिया। कुछ ही क्षणों में पूरी बस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझा दिया है। बस में आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें: OCR सिस्टम से रीडिंग स्टोर और बिल बनाने में हेराफेरी पर लगेगा अंकुश

Mumbai Bus Fire : फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू         

बता दें, इसी तरह आज सुबह मुंबई-आगरा हाईवे पर मालेगांव से नासिक की ओर जा रहे एक ट्रेलर के इंजन में रेणुका देवी मंदिर घाट पर अचानक आग लग गई। इस ट्रेलर पर 50 से अधिक टायर लदे थे, लेकिन चालक ने ट्रेलर को इंजन से तत्काल अलग करके कुछ दूर ले जाकर रोका। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर का इंजन जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें