Bandra Terminus Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मच गई। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी भीड़ थी, जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी नियंत्रित नहीं कर पाए, जिसके कारण यह भगदड़ मची और कई यात्री घायल हो गए। वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें लोगों के घायल होने को लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्री पर तीखा हमला किया।
Bandra Terminus Stampede: कैसे मची भगदड़
बता दें कि साप्ताहिक बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का समय यहां से रिशेड्यूल किया गया था और ट्रेन को सुबह 5.10 बजे रवाना होना था। लेकिन रिशेड्यूल होने के बाद ट्रेन आज सुबह देरी से प्लेटफॉर्म पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसकी जनरल बोगी में चढ़ते समय भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ेंः- Mumbai News : बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर मची भगदड़
रेलवे ने 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि
रेलवे ने इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। कुछ लोगों के पैर भी फ्रैक्चर हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई। अन्य का इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5:10 बजे रवाना हो गई और स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है।
Bandra Terminus Stampede: विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
उधर भगदड़ पर शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- काश कि रील मिनिस्टर रेल मंत्री होता। बांद्रा की घटना से पता चलता है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। भाजपा ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव को भाजपा महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ़्ते रेलवे के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यह बहुत शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के हाथों में है।