Mumbai Rains: महाराष्ट्र को अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मुम्बई-ठाणे के निचले हिस्सों में जलभराव

42

मुम्बईः मुम्बई और ठाणे में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शुरू हुई तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से मुम्बई और ठाणे के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। हालांकि बारिश का प्रभाव लोकल सेवा पर नहीं पड़ सका है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक होसलीकर ने आगामी 4-5 दिनों तक मुम्बई, ठाणे, पालघर और कोंकण के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि आज पिछले कुछ घंटों में मुम्बई और ठाणे में 94.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से ठाणे के डोंबिवली में नंदीवली, केलकर रोड, डोंबिवली थाना क्षेत्रों में पानी भर गया। कल्याण में भी कई इलाकों में जलभराव हुआ है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ समेत यूपी के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने…

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के लिए मुम्बई, ठाणे और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे, मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, धुले और आसपास के जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस तरह मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में विदर्भ और मराठवाड़ा में कई जगहों पर बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से सोलापुर में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। भारी बारिश प्रभावित जिलों में प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें