प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक, सपा ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

लखनऊः समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई हैं। गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में डाॅक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। वह अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पिता की देख-रेख में अस्पताल में बने हुए हैं और लगातार डाॅक्टरों से जानकारी भी ले रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक लगातार दुआएं और हवन-पूजन कर रहे हैं।

वहीं मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने और उनके देखने के लिए राजनीति के कई दिग्गत नेता और मंत्री भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। गुरूवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। वहीं शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव का कुशलक्षेम लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मेदांता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अखिलेश यादव से भी भेंट की।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोलेः स्वस्थ समाज से ही होता है स्वस्थ राष्ट्र...

वहीं आचार्य प्रमोद, ओम प्रकाश चौटाला, भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर समेत कई नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य का हाल जाना। अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई प्रो. रामगोपाल यादव ने भावुक अपील की है कि अस्पताल न भीड़ न लगायें। इससे मरीजों और चिकित्सकों को परेशानी होती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…