प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

मुलायम सिंह यादव की हालत में सुधार नहीं, डाॅक्टरों की निगरानी में उपचार जारी

लखनऊः समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक ही बनी हुई है। वे पिछले कई दिन से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। श्री यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल मेडिकल डायॅरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता ने रविवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी बुलेटिन जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक है। उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों की एक टीम लगातार नजर रखे हुए है। उन्हें जीवनरक्षक दवाएं लगातार दी जा रही हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने मुलायम के स्वास्थ्य संबंधी मिल रही ताजा बुलेटिन समाजवादी पार्टी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर कर रही है।

ये भी पढ़ें..एम.के. स्टालिन दूसरी बार निर्विरोध द्रमुक के प्रमुख चुने गए

इधर, मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के परिजनों ने लोगों से अपील की कि नेताजी ठीक हैं लेकिन लोग अस्पताल में उनसे मिलने न आएं। मुलायम सिंह के पुत्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव अस्पताल में हीं डेरा डाले हुए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…