Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana – देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना! मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ समय पहले इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने के चलाई गई है।
MSKY योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। जबकि इस योजना के तहत तहत विभिन्न क्षेत्रों में 1 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे युवा अच्छे रोजगार का लाभ उठा सकें। यह योजना युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana क्या है
बता दें कि ‘Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana’ के अंतर्गत युवाओं को चिन्हित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना में कुछ पाठ्यक्रमों की अवधि 6 से 9 माह भी हो सकती है। इससे युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद मिलेगी।
प्रशिक्षण के दौरान इन युवाओं को 75 प्रतिशत सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से और 25 प्रतिशत कंपनी द्वारा स्टाइपेंड दिया जाता है। कंपनी चाहे तो 25 फीसदी से ज्यादा स्टाइपेंड भी दे सकती है। योजना के तहत चयनित युवाओं को ‘छात्र-प्रशिक्षु’ कहा जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।
इस योजना की शुरूआत 7 जून, 2023 हुई थी। इस योजना के तहत अब तक लगभग 16,537 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं। जबकि 69,334 पोस्ट प्रकाशित हो चुकी हैं। युवाओं का पंजीकरण 15 जुलाई 2023 से शुरू हुआ। अब तक लाखों युवा योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का उद्देशय:-
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह योजना युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगी। इसके साथ ही यह युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार साबित होगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रभावी होने के बाद मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य बनकर उभरेगा जिसमें युवाओं की ऊर्जा और क्षमता की बहुआयामी चिंताएं समाहित होंगी।
इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को नई उद्योग उन्मुख प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं में कुशल बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे यहां से निकलने वाले किसी भी युवा को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Eligibility
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं और आईटीआई (IIT) उत्तर्णि, डिप्लोमा (Diploma) पास होना जरुरी। या फिर इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता हो। लेकिन इससे कम होने पर युवाओं को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Age Limit
इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की सुविधा केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है। इस योजना में अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल होना जरूरी है। साथ ही, बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सक्षम होना चाहिए।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Stipend
बता दें कि ‘ Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ‘ के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत 800 पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के दौरान युवाओं मानदेय यानि वजीफा भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का स्टाइपेंड (वजीफा) दिया जाएगा। ट्रेनिंग 1 साल के लिए होगी, लेकिन कुछ कोर्स के लिए ट्रेनिंग की अवधि 6 से 9 महीने रखी गई है।
योजना से मिलने वाले प्रशिक्षण और उसके लाभ
यहां मिलेगा प्रशिक्षण:- ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत युवाओं को राज्य के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जायेगा जिनका PEN और GST पंजीकृत है। जैसे एचयूएफ, लिमिटेड कंपनी, प्रोपराइटरशिप कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी, ट्रस्ट, समिति आदि। इस योजना का लाभ हर साल करीब एक लाख युवाओं को मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक युवा को 1 लाख रुपये तक का वजीफा भी प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के लाभ:- इस योजना के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मानदेय यानी वजीफा की भी सुविधा है। प्रशिक्षण के बाद आपको मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलेगा। यहां प्रशिक्षण के बाद आप इतने योग्य हो जाएंगे कि आपको रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
CM Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करे?
अब आइये हम आपको CM Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करे इसके बारे में बताएँगे।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले MMSKY (www.mmsky.mp.gov.in) पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सभी दस्तावेज़ एकत्र करें। यदि आप योजना के लिए पात्र हैं तो अपनी पूरी आईडी दर्ज करें। इसके बाद आपके अपने पंजीकृत मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित करें। इसके बाद आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड (Username and Password) प्राप्त होगा। इसके बाद लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें। सभी दस्तावेजों को अच्छी तरह से स्कैन कर लें। अब अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पाठ्यक्रम का चुनाव करें। आप अपनी इच्छानुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Lakhpati Didi Yojana: क्या है मोदी सरकार की ‘लखपति दीदी योजना’, कैसे उठा सकते हैं लाभ ?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा चलाई जा रही mukhyamantri seekho kamao yojana के बारे में संछिप्त में जानकारी दे राखी है। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आपको भी ऊपर बताई गई सभी जानकारी को सही से पढ़ना होगा। इसी के बाद आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन कर पाएंगे। अधिक जानकरी के लिए आप कमेंट करे।