spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुख्तार अंसारी के करीबियों पर गिरी गाज, एलडीए ने लिया बड़ा एक्शन

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गिरी गाज, एलडीए ने लिया बड़ा एक्शन

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की है। बिल्डर सिराज अहमद के न्यू एफआई हॉस्पिटल को एलडीए ने सील कर दिया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ ही एलडीए ने बर्लिंगटन चौराहे के पास स्थित अस्पताल से सटे सिराज अहमद के एफआई टावर को भी अवैध घोषित कर दिया है। एफआई टावर पर बनी दो मंजिलों को अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। एफआई टावर के बेसमेंट को खाली करा लिया गया है।

अवैध घोषित करने की तैयारी

अधिकारियों के मुताबिक, एफआई के नाम से कंपनी चलाने वाले सिराज और मोनिस के एफआई टावर के बगल में बने एफआई हॉस्पिटल को रविवार दोपहर करीब एक बजे एलडीए ने सील कर दिया। एफआई हॉस्पिटल पर सीलिंग की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन कैसरबाग थाने की पुलिस टीम की सख्ती के चलते उनकी एक न चली।

एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अस्पताल को सील करने के बाद एलडीए अधिकारी बगल के अपार्टमेंट एफआई टावर की ओर बढ़े। टावर के दस्तावेज देखने के बाद अधिकारियों को मौके पर दो मंजिलें अवैध रूप से बनी हुई मिलीं। इसके बाद टावर की ऊपरी दो मंजिलों को अवैध घोषित कर गिराने की तैयारी की गई।

कैसरबाग में भी अवैध निर्माण

एफआई टावर में करीब 24 फ्लैट बनाए गए और ऊंचे दामों पर बेचे गए। टावर में फ्लैट खरीदने वाले लोगों ने मौके पर एलडीए अधिकारियों से बात की, लेकिन वे नहीं माने और उन्हें ऊपरी दो मंजिलों के साथ ही बेसमेंट भी खाली करने का निर्देश दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी करने के लिए एलडीए ने दो बुलडोजर मंगवाए।

यह भी पढ़ेंः-उमंग-2023 में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, शाहरुख-सलमान की धमाकेदार एंट्री ने खींचा सबका ध्यान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैसरबाग थाने की पुलिस ने एलडीए के जेई इम्तियाज की एफआईआर पर अवैध रूप से दो मंजिल निर्माण कराने के आरोप में सिराज और मोनिस को गिरफ्तार किया था। कैसरबाग इलाके में दोनों बिल्डर भाइयों ने मुख्तार अंसारी के नाम पर कई अवैध निर्माण कराए हैं। इसमें एफआई टावर की दो मंजिलों का निर्माण भी शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें