उत्तर प्रदेश

यूपीः इलाज के बाद मुख्तार अंसारी फिर बांदा जेल में शिफ्ट

बांदाः पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को पेट में तकलीफ के चलते सोमवार रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर उनका इलाज शुरू किया गया। पेट की समस्या को देखते हुए एनीमा दिया गया। जिससे उन्हें राहत मिली। 14 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे अंसारी को शाम करीब 6.15 बजे दोबारा बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से उन्हें सपोर्ट लाइफ एंबुलेंस के जरिए सुरक्षा घेरे में भेजा गया।

दर्द के चलते हो गए बेहोश

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, जिसकी जानकारी जेल अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें सुबह करीब 3.55 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वह कब्ज से पीड़ित थे। जिससे दर्द बढ़ता जा रहा था। मेडिकल कॉलेज में एनीमा दिया गया, जिससे उन्हें कुछ राहत मिली और गैस भी पास होने लगी। उनकी हालत में सुधार को देखते हुए मंगलवार शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिसके चलते उन्हें सुरक्षा घेरे में सपोर्ट लाइफ एंबुलेंस के जरिए जेल भेज दिया गया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने बताया कि पेट की समस्या के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। उनका पेट दर्द दूर हो गया और उन्हें राहत महसूस करते हुए छुट्टी दे दी गई। अब मेडिकल कॉलेज की टीम जेल में ही उसकी जांच करेगी। यह भी पढ़ेंः-Mumbai: पति और बेटी के साथ होली के रंग में रंगी प्रियंका चोपड़ा, शेयर की तस्वीरें गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्तार अंसारी के बीमार होने की सूचना मिलने पर उनके भाई अफजाल अंसारी, बेटे उमर अंसारी, चचेरे भाई मंसूर अंसारी और परिवार के अन्य सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इनमें से सिर्फ अफजाल अंसारी को ही मुख्तार अंसारी से मिलने की इजाजत दी गई। बाकी लोगों को यह कहकर मना कर दिया गया कि जब तक जेल अधीक्षक की अनुमति नहीं मिलेगी, उन्हें मिलने नहीं दिया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)