राष्ट्रीय रामायण मेले में मुख्तार अब्बास नकवी बोलेः ‘दंगों-दबंगों का दरिया’ यूपी आज ‘सुशासन का समुद्र’

43

प्रयागराजः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने श्रृंगवेरपुर धाम में शुक्रवार को 33वें राष्ट्रीय रामायण मेला के शुभारम्भ पर कहा कि उत्तर प्रदेश के ‘एम-वाई फैक्टर’ से जो यूपी कभी ‘दंगों और दबंगों का दरिया’ था, आज वही ‘सुशासन का समुद्र’ बन गया है। शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर धाम और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय मेले का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि मुख्तार अब्बास नकवी एवं प्रदेश सरकार के डाॅ संजय निषाद व सांसद केशरी देवी पटेल ने मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम गंगा पूजन किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री राम और निषादराज की पूजा अर्चना की।

नकवी ने आगे कहा कि यह एम वाई (मोदी-योगी) फैक्टर का करिश्मा है। कहा कि बकैतों के भौकाल, बाहुबलियों के भ्रष्टाचार पर कानून के शिकंजे ने आम आदमी और समाज की सुरक्षा, सम्मान को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि ‘कपट और करप्शन की विरासत’ और ‘दंगों और दबंगों की सियासत’ पर गहरी चोट ने कई सियासी सूरमाओं की नियत में खोट को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि रामराज का रास्ता ही विकास और समाज के हर तबके की आंखों में खुशी और जिन्दगी मेें खुशहाली की गारंटी है। यह स्थान रामराज के संकल्प का सार्थक सबक है, जहां भगवान श्री राम ने समरसता का संदेश दिया था।

ये भी पढ़ें..शर्लिन ने राखी सांवत पर किया पलटवार, कहा-लग्जरी होटल में जाकर…

राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय रामायण मेला में प्रतिदिन सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही यहां कुल 17 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी। मेले में स्वामी विनोदानंद, रामचरण अनुरागी, हरिओम प्रतिदिन संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर भी मौजूद रहे। जो पांच दिनों तक श्रृंगवेरपुर धाम में भक्ति की रसधारा बहायेंगे। पांच दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला के उद्घाटन अवसर पर स्वामी धराचार्य महाराज, फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्या सहित कई लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…