Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीRajendra Nagar Accident : छात्रों की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी,...

Rajendra Nagar Accident : छात्रों की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, मुखर्जी नगर में भी शुरु हुआ प्रदर्शन

Rajendra Nagar Accident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। बता दें, अब छात्रों का प्रदर्शन राजेंद्र नगर से मुखर्जी नगर तक फैल गया है। वहीं मुखर्जी नगर में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मॉडल टाउन के SDM वहां पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उनको समझाने की कोशिश की।

भारी संख्या में तैनात सुरक्षा बल के जवान 

मुखर्जी नगर में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। भारी संख्या में आक्रोशित छात्रों को देख सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए है।

मुखर्जी नगर में छात्रों ने शुरु किया प्रदर्शन

बता दें, 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर आक्रोशित छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था वहीं अब तक ये सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है, छात्रों ने अब राव IAS कोचिंग सेंटर के मुखर्जी नगर स्थित दूसरे सेंटर पर भी जोरदार प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें: Noida: 3 दिन बंद रहेंगे कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल, जानें वजह

हादसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग 

अब राव IAS कोचिंग सेंटर के मुखर्जी नगर स्थित दूसरे सेंटर छात्रों भी सड़कों पर उतर आए हैं। सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने निष्पक्ष जांच की मांग की। और साथ ही कहा कि, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले। बता दें, इस हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने 29 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें