Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह निवेश दशक के अंत तक पूरा हो जाएगा और इससे राज्य में एक लाख नए रोजगार सृजित होंगे।
अब तक 50 हजार करोड़ निवेश कर चुकी है रिलायंस
Mukesh Ambani ने यह ऐलान बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 के दौरान किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस पिछले 10 सालों में पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और अब नया निवेश किया जाएगा। अंबानी ने कहा, “हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा समेत कई क्षेत्रों में किया जाएगा। रिलायंस बंगाल की आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हमने इस राज्य के कारोबारी माहौल को बदलने में अहम भूमिका निभाई है।”
मुकेश अंबानी ने यहां 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस 2030 तक पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेगी। बंगाल में हमारा निवेश केवल वित्तीय नहीं है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भावनात्मक निवेश है। बंगाल में निजी क्षेत्र के अग्रणी नियोक्ताओं में से एक के रूप में, आज मैं संभावित निवेशकों से एक सिफारिश और अपील करना चाहता हूं, चाहे वे आज यहां मौजूद हों या नहीं।
ये भी पढ़ेंः- अमेरिका से डिपोर्ट 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा US का मिलिट्री प्लेन
बंगाल में चल रहे रिलायंस फाउंडेशन के कई बड़े काम
अपने भाषण में मुकेश अंबानी ने पश्चिम बंगाल में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों का भी जिक्र किया। इनमें सबसे अहम है कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर का जीर्णोद्धार और जीर्णोद्धार। रिलायंस फाउंडेशन सदियों पुराने इस मंदिर की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है।
फाउंडेशन की ‘स्वदेश’ पहल के तहत भारत की समृद्ध और विविध पारंपरिक कलाओं और शिल्पों को भारत और विश्व स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। रिलायंस फाउंडेशन राज्य सरकार की मदद से बंगाल में युवा पीढ़ी के शिल्पकारों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगा। साथ ही फाउंडेशन बुनकरों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों के उत्पादों को रिलायंस के खुदरा चैनलों पर बेचेगा, इसके लिए ‘बिस्वा बांग्ला कॉरपोरेशन’ के साथ समझौता किया गया है।