MS Dhoni New Look: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन अपने फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं। कैप्टन कूल सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते है। माही इस बार अपने नए लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, एमएस धोनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो नए हेयरस्टाइल में दिखाई दे रहे है। फोटो में माही के लंबे बाल और हल्की से दाढ़ी में दिखाई दे रही हैं। माही के इस नए लुक पर फैंस भी कायल हो गए है।
बॉलीवुड स्टार भी हुए कायल
हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नए लुक (MS Dhoni New Look) में धोनी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। नए लुक में धोनी लंबे बाल और हल्की दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। धोनी ने बालों को सेट करा उनमे कलर भी कराया है। वायरल तस्वीरों में धोनी टी-शर्ट के साथ काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सितारे भी धोनी के इस नए हेयरस्टाइल के कायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..Anupam Kher: अयोध्या में अभिभूत हुए अनुपम खेर, साझा की ‘ऐतिहासिक’ राम मंदिर की झलक
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें
हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की कई तस्वीरें शेयर कीं और कहा, ”मैं माही भाई के लंबे बालों का बहुत बड़ा फैन हूं… मुझे माही भाई के लिए यह सहज हेयरस्टाइल बनाने में मजा आया”। अब धोनी की ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
परवेज मुशर्रफ भी थे माही के हेयर स्टाइल के कायल
दरअसल, एमएस धोनी अक्सर अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। धोनी 2007 से अपने लुक से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। क्रिकेट करियर की शुरुआत में धोनी लंबे बाल रखते थे। उनके इस लुक को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी माही के हेयरस्टाइल से काफी प्रभावित हुए थे, उन्होंने धोनी को बाल न काटने की सलाह तक दे डाली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)