चेन्नईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां संस्करण शुरू होने में अब दो दिन बाकी हैं। जबकि टीमें अभी भी बदलाव करने में जुटी हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंका दिया है। धोनी के अपने फैंस को बड़ा झटका देते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है। इसकी जानकारी CSK के ट्वीटर हैंडल से दिया गया है।
ये भी पढ़ें..WWC 2022 : बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच रद्द, रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग
दरअसल जडेजा काफी समय से चेन्नई की टीम के साथ हैं। वह साल 2012 से चेन्नई की टीम में खेल रहे हैं। वह चेन्नई की कप्तानी करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले धोनी और सुरेश रैना टीम की कमान संभाल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘धोनी चेन्नई इस सीजन और आगे भी चेन्नई का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।’
बता दें कि चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया। इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
उल्लेखनीय है कि धोनी ने चेन्नई सुपर किंग के लिए 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे। धोनी ने पिछले सीजन में ही यह संकेत दे दिया था कि आईपीएल में उनका आगे का सफर कुछ साफ नहीं है। माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार IPL का खिताब जीता है। बता दें कि IPL का पहला मैच 26 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)