Hi Nanna Twitter Review: दर्शकों को खूब पसंद आ रही Mrunal Thakur और Nani की फिल्म ‘हाय नन्ना’

99

Hi Nanna, मुंबईः बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म हाय नन्ना (Hi Nanna) को लेकर चर्चा में बनी है। उनकी ये फिल्म 7 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही छाई हुई है। ​मृणाल ठाकुर की फिल्म हाय नन्ना को लोगों ने देखा और इसकी कहानी सभी को पसंद आ रही है।

मृणाल ठाकुर की फिल्म हाय नन्ना (Hi Nanna) एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमे मृणाल के अलावा नानी लीड रोल में नजर आए हैं। दोनों कलाकारों का अभिनय उनके चाहने वालों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, जिसने भी फिल्म देखी वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया। सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किए गए रिएक्शन्स को आप यहां पर देख सकते हैं।

यूजर्स ने की फिल्म Hi Nanna की तारीफ

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, ‘HiNanna यह कितना खूबसूरत सिनेमा है। यह सिनेमा आपके दिल को भारी और आंखों को नम कर देता है। एक सिनेमा को बेहतरीन साबित करने के लिए और क्या चाहिए। नानी और छोटा बच्चा बहुत अच्छे थे, लेकिन मेरे लिए यह मृणाल ठाकुर हैं, जिन्होंने शो चुरा लिया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म को देखने की अपील की।

शरारा सूट में Mrunal Thakur की सादगी और मासूमियत पर फिदा हुए फैंस

जबकि एक यूजर ने तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा कि, ‘दिल को छू लेने वाली क्लासिक फिल्म और संगीत के लिए निर्देशक को श्रेय जाता है। बीजीएम मूवी की आत्मा है। नानी के लिए एक और बेहतरीन फिल्म, मृणाल ठाकुर के करियर की एक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म, थियेटरों में देखने से मत चूकिए’।

इसी तरह के कई रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। ये कहा जा सकता है कि ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

मृणाल ठाकुर ने पूरी की कॉफी हाउस के पूरे स्टाफ की ख्वाहिश

भावुक है Hi Nanna की कहानी

अगर हम मृणाल ठाकुर और नानी की फिल्म हाय नन्ना की बात करें तो से पिता और बेटी की फिल्म है। बेटी के पास पापा, दादा और चाचा सब होते हैं, लेकिन वह मां के बारे में जानने के लिए बेताब रहती है। फिल्म का निर्देशन शौरयुव ने किया है, मेकर्स ने इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज किया है। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म अगले साल जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)