Home आस्था Panchak: शुरू हो चुका है ‘मृत्यु पंचक’, भूलकर भी न करें ये...

Panchak: शुरू हो चुका है ‘मृत्यु पंचक’, भूलकर भी न करें ये काम वरना अशुभ होंगे परिणाम

panchak

उज्जैनः हिंदू धर्म में शुभ-अशुभ मुहूर्त की मान्यता काफी पुरानी है। महीने में कई ऐसे योग बनते हैं, जिन्हें अशुभ कहा जाता है, पंचक भी इनमें से एक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक पांच नक्षत्रों का एक समूह है। इसमें धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती आते हैं। पंचक के दौरान कुछ काम करने की मनाही है।

15 अप्रैल से शुरू हो चुका है पंचक

इस बार पंचक का आरंभ 15 अप्रैल 2023, शनिवार की शाम 05.38 से हो चुका है जो 19 अप्रैल 2023, बुधवार की रात 11.27 बजे तक रहेगा। अलग-अलग वार से शुरू होने वाले पंचक को विभिन्न नामों से पुकारा जाता है, जैसे इस बार शनिवार से शुरू होने के कारण इसे मृत्यु पंचक कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें..Varuthini Ekadashi 2023: कब है वरूथिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

पंचक में कौन-से काम नहीं करने चाहिए?

पंचक से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। पंचक के दौरान कुछ कार्य विशेष करने की मनाही है। ऐसा कहते हैं जो व्यक्ति पंचक के दौरान ये काम करता है, उसे निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

1. पंचक के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे लकड़ी, मिट्टी का तेल आदि इकट्ठा नहीं करनी चाहिए। इससे आग लगने का भय बना रहता है।

2. पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। इस दिशा में की गई यात्रा कष्टदायक होती है।

3. पंचक के दौरान घर की छत डालने की भी मनाही है। इससे भी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

4. पंचक के दौरान मृत्यु होने पर किसी विद्वान की सलाह लेकर ही मृतक का अंतिम संस्कार करना चाहिए। ऐसा न करने पर पंचक दोष लगता है।

5. पंचक में चारपाई या पलंग न तो खरीदने चाहिए और न ही बनवाने चाहिए, क्योंकि इन पर सोने से बीमार होने के खतरा बना रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version