Home आस्था Varuthini Ekadashi 2023: कब है वरूथिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन...

Varuthini Ekadashi 2023: कब है वरूथिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

नई दिल्लीः वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस वर्ष वरूथिनी एकादशी 16 अप्रैल 2023 (रविवार) को पड़ रही है। एक साल में 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं, लेकिन जब तीन साल में एक बार अधिकमास (मलमास) आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। धर्मग्रंथों के अनुसार वैशाख मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली वरुथिनी एकादशी पर विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जिन लोगों के जीवन में मृत तुल्य कष्ट बना हुआ है, उनके कष्ट दूर होते हैं और विष्णु भगवान हर संकट से भक्तों की रक्षा करते हैं। व्रती को अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है। जो भी व्यक्ति ये व्रत रखता है उसके सारे पाप नष्ट का हो जाते हैं।

वरूथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त

वरूथिनी एकादशी 15 अप्रैल (शनिवार) रात्रि 08.46 बजे शुरू होगी और 16 अप्रैल (रविवार) शाम 06.15 बजे समाप्त होगी। वरुथिनी एकादशी व्रत पारण का समय 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 05.42 बजे से लेकर सुबह 08.16 बजे तक रहेगा।

एकादशी का महत्व

एकादशी का व्रत करने वाले व्रती को अपने चित, इंद्रियों और व्यवहार पर संयम रखना आवश्यक है। एकादशी व्रत जीवन में संतुलन कैसे बनाए रखना है, सिखाता है। इसको करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में अर्थ और काम से ऊपर उठकर धर्म के मार्ग पर चलकर मोक्ष को प्राप्त करता है। यह व्रत पुरुष और महिलाओं दोनों द्वारा किया जा सकता है। कोरोना महामारी के चलते घर में ही पूजन, स्नान एंव दान करें।

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 15 April 2023: आज का राशिफल शनिवार 15 अप्रैल 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

वरूथिनी एकादशी व्रत की पूजन विधि

एकादशी व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से ही शुरू हो जाता है। दशमी तिथि को सात्विक भोजन ग्रहण कर अगले दिन एकादशी पर सुबह जल्दी उठें और शुद्ध जल से स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प लें। इस दिन घर के मंदिर में श्रीगणेश जी, श्रीलक्ष्मीनारायण, भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण तथा महादेव की भी पूजा की जाती है। श्री लक्ष्मीनारायण की कथा एवं आरती अवश्य करें। एकादशी व्रत का मात्र धार्मिक महत्त्व ही नहीं है, इसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के नजरिए से भी बहुत महत्व है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना को समर्पित होता है। व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है।

एकादशी के दिन इन बातों को रखें ध्यान

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन चावल एवं किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इस दिन सात्विक चीजों का सेवन किया जाता है। इस दिन ब्राह्माणों एवं जरूरतमंद लोगों को स्वर्ण, भूमि, फल, वस्त्र, मिष्ठानादि, अन्न दान, विद्या, दान दक्षिणा एवं गौदान आदि यथाशक्ति दान करें एवं अगर आपका स्वस्थ ठीक है तो ही व्रत करें नहीं तो मात्र पूजा पाठ दान करने से आपको इस व्रत का पूरा फल प्राप्त होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version