प्रदेश मध्य प्रदेश

सड़कों पर बिक रहा एक्सपायरी डेट वाला सामान, आयोग ने मांगा जवाब

भोपालः मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में भोपाल टाकीज चौराहा और इसके आसपास क्षेत्र में एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद वाला खाने पीने का सामान बेचकर नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने की एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने कलेक्टर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मानव अधिकार आयोग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि भोपाल टाकीज चौराहा और इसके आसपास क्षेत्र में क्रिसमस से पहले खाने पीने के कई आइटम खुले में रखकर बेचे जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर पर या तो तारीख नहीं है या फिर इसके इस्तेमाल की डेट ही निकल चुकी है। बावजूद इसके यहां खाने पीने का सामान खरीदने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। जबकि तथ्य यह है कि इस्तेमाल करने की तारीख निकल जाने के बाद खाद्य सामग्री के तत्व बदलने लगते हैं।

सुभाषनगर विश्राम घाट का रास्ता जर्जर

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के सुभाष नगर विश्राम घाट तक पहुंचने का एक मार्ग सालों से खराब होने के कारण अंतिम यात्रा में यहां तक पहुंचने वालों को भारी परेशानी का सामना करने के मामले में संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने मुख्य अभियंता, मध्य प्रदेश लोकनिर्माण विभाग, भोपाल तथा महाप्रबंधक, भेल भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)