Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरMPBSE Board Results 2023: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी,...

MPBSE Board Results 2023: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

mp-board-result-2023

भोपालः मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 25 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल स्थित मंडल कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे यह परिणाम जारी किए। इस साल कक्षा 12वीं में नियमित छात्रों का परिणाम 55.28 फीसदी रहा, 18.15 फीसदी प्राइवेट छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। वहीं, कक्षा दसवीं में 63.29 फीसदी नियमित छात्रा एवं 17.11 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी सफल हुए। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते है।

छतरपुर के विकास द्विवेदी ने किया टॉप

उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। 12वीं बायोलॉजी ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं, जबकि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के ऋतिक पटेल 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था, जिसके चलते इस साल 12वीं के रिजल्ट का प्रतिशत घटा है। जिन छात्रों को उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिला है, वे छात्र निराश न होकर पुनः प्रयास करें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी को आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

देवास की कंचन की बेटी दिनेश ने 460 अंकों के साथ पहला, खरगोन जिले की योगिता की बेटी राकेश पाटीदार ने 455 अंकों के साथ दूसरा और छतरपुर जिले की साधना की बेटी जमुना प्रसाद राजपूत ने 453 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. . जबकि जीव विज्ञान समूह में छतरपुर के विकास के पुत्र देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने 491 अंकों के साथ पहला, शाजापुर के ऋतिक पुत्र अखिलेश पटेल ने 489 अंकों के साथ दूसरा और सतना की निकिता की बेटी रमेश चंद्र अग्रवाल ने 483 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

कृषि वर्ग में होशंगाबाद के अनुज पुत्र रमेश सिंह ठाकुर ने 484 अंकों के साथ प्रथम, मुरैना की श्रद्धा पुत्री विनोद कुमार ने 477 अंकों के साथ द्वितीय तथा सतना के सत्यम के पुत्र संजय साहू ने 476 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में उज्जैन जिले की प्रिंसी की पुत्री अमित खेमसारी, खंडवा की अनी जैन की पुत्री राजेश जैन, मुन्नालाल मरावी के यशवर्धन पुत्र यशवर्धन, भोपाल की अनामिका पुत्री, मंडला की दिव्यांशी की पुत्री सुरेंद्र कुमार ओझा व शरद जैन संयुक्त रूप से प्रथम रहे. 482 अंकों के साथ। रीवा के शांति सिंह की बेटी मोहन सिंह राठौर ने 481 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

मृदुल पाल को मिले 500 में से 494 नंबर

विज्ञान-गणित वर्ग में होशंगाबाद के नारायण शर्मा प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे। नरसिंहपुर की प्राची पटेल तीसरे स्थान पर रहीं। 10वीं में पहले दो स्थान इंदौर के छात्रों ने जीते हैं। इंदौर की मृदुल कुमार पाल ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि शहर की प्राची गडवाल दूसरे स्थान पर रहीं। मृदुल कुमार पाल जहां 500 में से 494 मिले तो वहीं प्राची ने 493 अंक हासिल किए।

वहीं उमरिया के अनुभव गुप्ता, अकोदिया के अभिषेक परमार, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, डबरा की राधा साहू, सुक्शिशा कटारे और प्रिया ठाकरे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। 10वीं कक्षा में 254 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। छात्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें