3 इडियट्स की तरह हुई महिला की डिलीवरी, डॉक्टर ने कॉल पर कराया बच्चे का जन्म

27
womans-delivery-in-3-Idiots-style

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों बारिश का मौसम जारी है। इन विपरीत परिस्थितियों के बीच भी सरकारी अमला अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा रहा है। इसका एक उदाहरण सिवनी जिला है। जहां बाढ़ में फंसी एक महिला का प्रसव कराया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य अमले की लगन की तारीफ की है और मां-बच्चे को बधाई दी है।

बाढ़ के कारण सभी रास्ते हुए बंद

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिवनी जिले में भारी बारिश के कारण कई गांव बाढ़ से कट गए थे, जिनमें से एक जोराबारी गांव भी था। इस गांव में गर्भवती महिला रवीना बंशीलाल उइके को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल सिवनी ले जाने की कोशिश की, लेकिन सभी रास्ते बंद थे। परिजनों ने आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया, जो पहले से ही जिला अस्पताल में मौजूद थी। आपातकालीन स्थिति में आशा कार्यकर्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः- Film Ghudchadi Trailer : रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे संजय दत्त और रवीना टंडन

फोन पर दाई ने करवाई महिला की डिलीवरी

डॉ. सिरसाम ने कलेक्टर संस्कृति जैन को स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने तत्काल गांव में मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम डॉ. मनीषा सिरसाम, नर्स सुनीता यादव, मेंटर कविता वाहने और आशा कार्यकर्ता कामता मरावी के साथ गांव के पास पहुंची, लेकिन नाले में पानी अधिक होने के कारण रुक गई। ऐसे में डॉ. सिरसाम ने गांव की प्रशिक्षित दाई को फोन पर निर्देश दिए। दाई ने निर्देशों का पालन करते हुए रवीना का सुरक्षित प्रसव कराया।

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो मेडिकल टीम ने जच्चा-बच्चा को 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विपरीत परिस्थितियों में भी जनसेवा की भावना को प्राथमिकता देकर समर्पण की मिसाल कायम करने वाली सिवनी की डॉ. मनीषा सिरसाम की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)