MP Weather Update: भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

59
mp-weather-update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। इसके अलावा कई जगह बाढ़ के हालत भी देखे जा रहें है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से तेज बारिश हो रही है।

बता दें, मौसम विभाग ने आज सोमवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और धार सहित 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक या आंधी चलने का अनुमान है। वहीं भोपाल में सुबह 5 बजे से तेज बारिश हो रही है, लेकिन इंदौर और उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है।

सीनियर वैज्ञानिक ने दी जानकारी  

मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि, मानसून ट्रफ लाइन थोड़ी नीचे आई है। अभी यह बीकानेर और लखनऊ से रांची होते ही बंगाल की तरफ जा रही है। इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात के ऊपर है इसकी वजह से वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिन तक तेज बारिश का दौर चलेगा।

ये भी पढ़ें:  Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

बता दें, इससे पहले रविवार को सागर, सीधी, भोपाल समेत 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। सागर में 44 मिमी यानी, 1.8 इंच पानी गिर गया। सीधी, खरगोन, रतलाम में पौन इंच के करीब बारिश हुई। भोपाल, टीकमगढ़, उमरिया, बैतूल, बालाघाट के मलाजखंड, सीहोर, शाजापुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी बारिश का दौर चलता रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)