Mp Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव होने से प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम आज रविवार को भी बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि, ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इनकी वजह से पूरे मध्यप्रदेश में मौसम बदला हुआ है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट बना रहेगा। इन दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी।
ये भी पढ़ें: ऑटोमैटिक टिकट कैंसिलेशन चार्ज खत्म कर सकता है रेलवे
Mp Weather Update: बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी
इससे पहले शनिवार को ग्वालियर में पौने 2 इंच पानी भर गया। ग्वालियर और भिंड के कई इलाकों की कॉलोनियों में पानी भर गया। श्योपुरकलां और शिवपुरी में तो बाढ़ जैसे हालात रहे। दमोह में एक स्कूल में पानी भर गया। वहीं, भोपाल, सीहोर, खजुराहो, मंडला, सतना, सिवनी, बालाघाट जिले के मलाजखंड, धार, गुना, नर्मदापुरम, खरगोन, शिवपुरी में भी बारिश हुई। बारिश के बाद कई जिलों में दिन का टेम्प्रेचर भी लुढ़क गया।