Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Weather Update : मार्च के आखिरी 15 दिनों में पड़ेगी...

MP Weather Update : मार्च के आखिरी 15 दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी , 4 दिन लू चलने का अलर्ट

 MP Weather Update : मार्च का आधा महीना बीत चुका है, वहीं इसके साथ ही गर्मी तेज हो गई है। प्रदेश में दिन का तापमान 39.4 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में दोपहर में सड़कों पर निकलने के लिए ज्यादातर लोग बच रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। मार्च के आखिरी 15 दिनों में अप्रैल जैसी गर्मी पड़ेगी। ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। 4 दिन तक लू चलने का भी अलर्ट है। वहीं, अप्रैल-मई में 20 दिन हीट वेव चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अबकी बार इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा तपेगा।

15 मार्च के बाद से होगी तापमान में बढ़ोतरी      

मार्च के पहले पखवाड़े में प्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। पहले सप्ताह में तेज ठंड पड़ी और भोपाल समेत कई शहरों में रात के तापमान ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तो इसके बाद गर्मी का असर बढ़ गया। होली के दिन भी गर्मी का असर देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि 15 मार्च के बाद जब शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचेगा, तब गर्म हवा का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, इससे पहले ही खजुराहो, नर्मदापुरम, रतलाम, मंडला समेत कई शहरों में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया।

ये भी पढ़ेंः- Dehradun Road Accident : देहरादून में तेज रफ्तार का कहर , मर्सिडीज कार की टक्कर से 4 लोगों की मौत

MP Weather Update :  इन जिलों के तापमान में उछाल     

शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है, वहीं नर्मदापुरम में 39.4, टीकमगढ़ में 39.0 और खजुराहो में भी 39.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। खरगोन (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह, शहडोल के कल्याणपुर में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य जिलों के दिन के तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें