Home फीचर्ड MP Weather Update : मध्‍य प्रदेश में सर्दी से राहत, इन जिलों...

MP Weather Update : मध्‍य प्रदेश में सर्दी से राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना

mp-weather-update

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच पिछले दो दिनों से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। हवाओं का रूख बदलने के कारण तापमान में बढ़ोत्‍तरी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 दिन बाद तेज ठंड पड़ने का अनुमान जताया है । आज मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। ग्वालियर-चंबल के हिस्से में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। जबकि ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हो सकती है।

MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से प्रदेश में बढ़ी ठंड      

मध्य प्रदेश में अभी मौसम का मिला-जुला असर है। कहीं रात में तेज ठंड है तो कुछ शहरों में पारा 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा और दिन में सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बर्फीली हवा की वजह से प्रदेश में ठंड का असर है। इस कारण रात के तापमान में ज्यादा गिरावट हो रही है। सोमवार को जेट स्ट्रीम हवा 260 किमी प्रतिघंटा से चलीं। हालांकि, प्रदेश में ठंडक कम हो गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump: अमेरिका में फिर से ‘ट्रंप राज’, PM मोदी ने दी बधाई 

MP Weather Update :इन शहरों के पारे में हुई बढ़ोतरी    

बता दें, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ठंड का असर है। सोमवार की रात में मंडला में पारा 5 डिग्री सेल्सियस रहा। शहडोल के कल्याणपुर में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 6.5 डिग्री, मलाजखंड में 6.9 डिग्री, उमरिया में 7.4 डिग्री, नौगांव में 8.5 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री और रायसेन-सतना में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, बड़े शहरों में जबलपुर में 8.6 डिग्री और भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बाकी शहरों में पारा 10 डिग्री से अधिक रहा। इधर, सोमवार सुबह कई शहरों में कोहरे का असर देखने को मिला। वहीं, कई शहरों में दिन में पारे में बढ़ोतरी हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version