MP Weather Update: अलग-अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं, वातावरण में बड़ी मात्रा में नमी होने के कारण सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। गुरुवार को भी ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे जबकि राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। इनमें गुना में सबसे ज्यादा 15 मिमी यानी आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। इसी तरह खजुराहो में 6.8, टीकमगढ़ में छह, नौगांव में पांच, भोपाल में पांच, उमरिया में चार, दमोह में तीन, पचमढ़ी में दो, बैतूल, सागर, सीधी और जबलपुर में एक, सतना में 0.2, 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें..जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे केशव प्रसाद मौर्य, बोले- मैं इसका विरोधी नहीं, लेकिन…
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बने मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इसके चलते भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। दो दिन तक बादल छाए रहने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)