MP Weather Update: एमपी के इन 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी बारिश

26
mp-weather-update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आंधी और बारिश का दौर जारी है, मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि, बुधवार को भी गुना और अशोकनगर समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। कहीं बारिश होगी तो कहीं बादल छाए रहेंगे।

MP Weather Update: मौसम विभाग ने दी जानकारी  

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस तरह प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश और आंधी चलेगी। इससे पहले मंगलवार को भोपाल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, बालाघाट जिले में बारिश हुई। जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट हुई है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, सिवनी में पारा 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में यह सबसे ज्यादा 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, अलकनंदा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, सहमे श्रद्धालु 

MP Weather Update 

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 29.1 डिग्री, इंदौर में 28.2 डिग्री, जबलपुर में 29 डिग्री और उज्जैन में तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में जुलाई में सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान जताया है। इस महीने प्रदेश में एवरेज 15 इंच बारिश होती है, जो कुल बारिश की 40% है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)