MP Weather Update : एमपी में बारिश मचाएगी तबाही, इन 7 जिलों में अलर्ट जारी

36
mp-weather-update

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसूनी एक्टिविटीज एक बार फिर से तेज होना शुरू हो गई हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, बीते मंगलवार को प्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिली वहीं आशंका जताई जा रही है कि, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं मौसम के हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने गुना और सागर समेत इन 7 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट! 

  • गुना
  • सागर
  • अनूपपुर
  • डिंडोरी
  • मंडला
  • बालाघाट

दरअसल मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: Ayodhya: चोरों ने रामपथ पर लगी लाइट्स को बनाया निशाना, लाखों की लाइट्स चोरी कर हुए फरार

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन गुजरने और 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने की वजह से बारिश देखी जा रही है. अनुमान है कि 15 अगस्त से मौजूदा वेदर सिस्टम कमजोर हो जाएगा, जिसकी वजह से एक बार फिर भारी बारिश पर ब्रेक लग जाएगा. लेकिन इसके बाद नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा और एक बार फिर जोरदार बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)