मध्य प्रदेश Featured

MP में तीन दिनों तक रहेगी भीषण गर्मी, इस दिन से मौसम लेगा करवट, जानें IMD ने क्या कहा?

mp-weather

MP Weather: प्रदेश में लगातार 9 दिनों से चल रही आंधी, बारिश और ओलावृष्टि अब थम जाएगी। मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इससे गर्मी का असर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन दिन तक गर्मी रहेगी, इसके बाद 19 अप्रैल से नया सिस्टम फिर सक्रिय होगा।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग ने वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने कहा कि 16, 17 और 18   अप्रैल को राज्य में गर्मी का असर बढ़ेगा। वहीं दिन का तापमान 3 से 4  डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। तक बढ़ सकता है। वहीं, रातें भी गर्म रहेंगी। 19 अप्रैल से राज्य में फिर से तूफान और बारिश शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर प्रदेश में 19 अप्रैल से देखने को मिल सकता है। एक-दो दिन में साफ हो जाएगा कि यह सिस्टम मजबूत रहेगा या नहीं? फिलहाल राज्य के कुछ इलाके पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहेंगे, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ेंः-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा पूरा करेगी विकसित भारत का संकल्प

अप्रैल में पहली बार 9 दिन बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, यह पहली बार है जब अप्रैल में लगातार 9 दिनों तक बारिश हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में लगातार इतने दिनों तक बारिश कभी नहीं हुई। लगभग सभी जिलों में अप्रैल की बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गये। सोमवार को भी प्रदेश के जबलपुर, बैतूल, रतलाम और सिवनी में हल्की बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)