Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMp viral video: सीएम शिवराज ने दिए सख्त सजा देने के निर्देश,...

Mp viral video: सीएम शिवराज ने दिए सख्त सजा देने के निर्देश, कहा- अपराधी केवल…

 

mp-viral-video-cm-shivraj-gave-instructions

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वीडियो वायरल (Mp viral video) मामले में दोषी को सख्त से सख्त सजा देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा कि अपराधी की कोई जाति, कोई धर्म और कोई पार्टी नहीं होती। अपराधी तो अपराधी ही होता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि यह एक उदाहरण बन जाएगा।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स नशे की हालत में एक युवक के सिर पर पेशाब करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने मामले का संज्ञान लिया और प्रशासन को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरल वीडियो न सिर्फ अमानवीय और निंदनीय है बल्कि एक नागरिक के साथ घृणित कृत्य भी है। ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीधी जिले में युवक के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा 294, 504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इधर, वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से ढहाने की तैयारी की जा रही है। रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल आरोपी के घर पहुंच गया है। आरोपियों के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया कि प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस सतर्क है।

यह भी पढ़ेंः-अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए Shahrukh Khan लौटे मुंबई, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो कुबरी गांव का बताया जा रहा है

वीडियो करीब एक सप्ताह पहले कुबरी गांव का बताया जा रहा है। सीधी के बहरी थाने में युवक के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आईपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि जो व्यक्ति वीडियो में खुद को मेरा प्रतिनिधि बता रहा है वह न तो बीजेपी का पदाधिकारी है और न ही मेरा प्रतिनिधि है। मेरा उस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक अमानवीय कृत्य है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह ने भी कहा कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी में न तो पदाधिकारी हैं और न ही कार्यकर्ता। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें