मध्य प्रदेश Featured राजनीति

MP: रामायण के 'हनुमान' ने थामा का कांग्रस 'हाथ', कमलनाथ की मौजूदी में ग्रहण की पार्टी की सदस्यता!

vkram-mastal-sharma भोपालः आनंद सागर के टेलीविजन शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले छिंदवाड़ा के विक्रम मस्ताल शर्मा (Vikram Mastal Sharma) ने मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विक्रम मस्तल ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। विक्रम मस्तल सलकनपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने रजिया सुल्तान, पृथ्वीराज चौहान और गंगा जैसे टीवी शो के साथ ही साल 2019 में आई फिल्म साक्षी और साल 2020 में आई फिल्म सस्पेंस में भी काम किया।

विक्रम ने कहा-हनुमान का अर्थ सेवा करना

इस अवसर पर विक्रम मस्ताल (vkram mastal sharma) ने कहा कि आज छिंदवाड़ा आकर यहां का विकास देखकर बहुत खुशी हुई और उससे भी ज्यादा प्रसन्नता अपने आराध्य भगवान श्री हनुमान जी की 101 फिट की प्रतिमा के दर्शन करके हुई। फिल्म अभिनेता ने आगे कहा कि हनुमान का अर्थ ही होता है सेवा करना। लोगों की रक्षा करना। सबके कल्याण का काम करना और जो हनुमान जी के भक्त होते हैं, उनके अंदर सेवा का भाव अपने आप आ जाता है, जैसे हनुमान जी के परम भक्त कमलनाथ जी को ही देख लीजिए। ये भी पढ़ें..शरद पवार ने अजित पवार को दी सख्त चेतावनी, कहा- बिना अनुमति के किया ये काम तो…. कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में सिर्फ विकास की बात ही नहीं की है, बल्कि विकास करके दिखाया है और प्रगति का जो रथ छिंदवाड़ा में चला है उसी रथ की आवश्यकता पूरे प्रदेश को है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता भारी बहुमत के साथ माननीय कमलनाथ को विजय तिलक लगाएगी। ताकि कोई भी उस प्रगति के रथ को रोक ना पाए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)