spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपचमढ़ी में शुरू होंगी एडेंवेचर एक्टिविटीज, एमपी टूरिज्म बोर्ड की कार्यशाला में...

पचमढ़ी में शुरू होंगी एडेंवेचर एक्टिविटीज, एमपी टूरिज्म बोर्ड की कार्यशाला में बोले प्रमुख सचिव

MP-tourism

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल, वायु एवं भूमि आधारित पर्यटन गतिविधियाँ शुरू करने की अपार संभावनाएँ हैं। प्रदेश में 22 विशाल जल संरचनाएँ हैं, जहाँ वाटर एडवेंचर एक्टिविटिज (Water Adventure Activities) संचालित की जा सकती हैं। यह बात पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला (Shiv Shekhar Shukla) ने पचमढ़ी (Pachmarhi) स्थित एमपीटी ग्लेन व्यू होटल में साहसिक एवं जल-पर्यटन में संभावनाओं पर कार्यशाला में कही।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, पचमढ़ी (Pachmarhi) में प्रदेश में साहसिक एवं जल-पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नए एडवेंचर एक्टिविटिज शुरू करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला कर रहा है। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला (Principal Secretary Shiv Shekhar Shukla) ने कहा कि वर्तमान में पांच जल संरचनाओं पर यह गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। कार्यशाला में पूरे प्रदेश से एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स, एडवेंचर एक्टिविटिज करवाने वाली संस्थाओं के संचालकों व होटल मालिक आए हुए हैं, जिन्हें अधिकारी प्रदेश में टूरिज्म की असीम संभावनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि टूरिस्ट्स की सुविधाओं के लिए पर्यटन व बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारियों को ऑनलाइन करना जरूरी हो गया है।

कॉम्बो पैक है मध्यप्रदेशः एमडी

मप्र पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पर्यटन की दृष्टि से कॉम्बो पैक है। यह एक ऐसी थाली है, जिसमें सब कुछ है। अब तेजी से परिस्थितियाँ बदल रही हैं और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बना चुका है।

ये भी पढ़ें..10 जून को बहनों को मिलेगी लाड़ली बहना योजना की राशिः सीएम

एडवेंचरस एक्टिविटिज का गढ़ है पचमढ़ीः कलेक्टर

नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नर्मदापुरम जिला खासकर पचमढ़ी प्रदेश में एडवेंचरस एक्टिविटिज (Adventure activities in pachmarhi) का गढ़ है। कार्यशाला में पहुँचे पेशेवरों के सुझावों की मदद से सुविधाओं एवं नई गतिविधियाँ शुरू की जाएंगी। जिले में पचमढ़ी, चूरना, तवा, मढ़ई इत्यादि प्रमुख पर्यटन स्थल मौजूद हैं। यहाँ प्रत्येक वर्ष होने वाली मैराथन, साइकिलिंग जैसी गतिविधियाँ देशभर में लोकप्रिय हैं। इसे ध्यान में रखते हुए चूरना, तवा, सोहागपुर एवं पचमढ़ी के बीच साइकिलिंग गतिविधि को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें