Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइजराइल में फंसी MP की छात्रा, पिता से बोली- हालात बेहद खराब,...

इजराइल में फंसी MP की छात्रा, पिता से बोली- हालात बेहद खराब, सायरन के बाद होता है 90 सेकंड का समय

MP student trapped in Israel-Hamas war

टीकमगढ़: इजराइल-हमास युद्ध के बीच मध्य प्रदेश का एक छात्रा येरुशलम में फंस गयी है। उनका परिवार अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहा है। छात्रा के पिता ने भारत सरकार से उनकी बेटी को सुरक्षित घर वापस लाने की अपील की है। छात्रा का नाम स्वाति सिरौठिया है। वह टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम की रहने वाली हैं। स्वाति इजराइल में एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही हैं।

30 अक्टूबर को लौटना था स्वाति को

इसी महीने उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। इसके बाद उसे घर लौटना था, लेकिन इसी बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई। छात्रा के पिता शिवधाम कुंडेश्वर निवासी राजेंद्र सिरौठिया ने बुधवार को बताया कि उनकी बेटी स्वाति 2020 में इजराइल के हिब्रू एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम से एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री करने गई थी। स्वाति इसी माह पढ़ाई पूरी कर घर लौटने वाली थी। उनके पास 30 अक्टूबर को भारत लौटने का वीजा था, लेकिन अचानक इजराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया। ऐसे में स्वाति इजराइल में फंस गई हैं। उनका कहना है कि वहां हालात बेहद खराब हैं। अक्टूबर 2022 में स्वाति घर आ गई।

यह भी पढ़ें-लड़कों ने बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को रॉड से पीटा, दो दिन बाद सफदरजंग में मौत

राजेंद्र सीरौठिया ने बताया कि स्वाति से उनकी आखिरी बार मंगलवार को बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि जैसे ही कोई बमबाजी या कोई अन्य खतरा होता है तो हॉस्टल की ओर से डेढ़ मिनट पहले अलार्म बजा दिया जाता है। ऐसे में हर कोई बंकर में चला जाता है। बंकर तक पहुंचने के लिए किसी के पास केवल 90 सेकंड होते हैं। ज्यादातर समय बंकर में गुजारना पड़ता है। हॉस्टल में जो भी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध हैं, वह उसी से काम चला रही हैं। स्वाति के मुताबिक, भारत के कई छात्र वहां फंसे हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें