Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP: युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन अधिकारियों...

MP: युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की कॉलेज तक दस्तक

voter

भोपालः मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विषेश अभियान चलाया जा रहा है। दस दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत निर्वाचन सदन के अधिकारी राजधानी भोपाल के विभिन्न महाविद्यालयों तक पहुंचे और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से संवाद किया। राज्य के 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है, इसी क्रम में निर्वाचन सदन मध्य प्रदेश के अधिकारी भोपाल जिले के विभिन्न कॉलेजों में पहुंचे।

ये भी पढ़ें..बसपा प्रमुख मायावती ने साधा निशाना, कहा-सूबे को गड्ढामुक्त बनाने के सरकार के दावे खोखले

यहां पर 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया। नाम जोड़ने, हटाने, आधार से लिंक करने और बदलाव के संबंध में उपयोग में आने वाले फॉर्म्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इसके बाद वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कराया और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रदेश में 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत भी हो चुकी है।

इसी क्रम में राजधानी में निर्वाचन अधिकारी की टीम नूतन कॉलेज पहुंचीं। यहां पर विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कॉलेजों में स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे कोई भी युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें