Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिसकर्मी ने प्रेमिका उसके परिवार पर की फायरिंग, फेसबुक पर लिखा- प्यार...

पुलिसकर्मी ने प्रेमिका उसके परिवार पर की फायरिंग, फेसबुक पर लिखा- प्यार में धोखा इसलिए ठोका…

shajapur-policeman-fired

शाजापुरः जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग मामले में रविवार देर रात एक पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर प्रेमिका तथा उसके परिवार पर ताड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में प्रेमिका के पिता के मौत हो जबकि युवती की गंभीर चोटें आई है। इसके अलावा प्रेमिका के भाई को कुछ छर्रे लगे हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सिपाही ने भी आत्महत्या कर ली है। सोमवार सुबह उसका शव रेल पटरी पर पाया गया है। इस वारदात के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिसकर्मी का ट्रेन की पटरी पर मिला शव

मिली जानकारी के मुताबिक मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा गांव में रविवार देर रात एक पुलिसकर्मी ने प्रेमिका के घर में घुर उसके परिवार को फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में गंभीर रूप से घायल प्रेमिका, उसके पिता और भाई को जिला अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें..West Bengal: अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, तीन की मौत

यहां प्रेमिका के पिता की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर स्थिति में इंदौर रेफर किया गया है। प्रेमिका के भाई को कुछ छर्रे लगे हैं। इधर, पुलिस घटना के आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी को तलाश कर रही थी, इसी दौरान सोमवार सुबह उसका शव रेल पटरी पर पाया गया। माना जा रहा है कि घटना के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

वारदात के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया

आरोपी पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया। घटना के बाद सिपाही सुभाष पिता मायाराम खराड़ी ने पहले फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी’। आरोपी ने फेसबुक पोस्ट करने के बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। आरोपी सुभाष खराड़ी आरक्षक था और देवास जिले में पदस्थ था। उनके पिता एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर थे और बेटे को पुलिस सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें