कब्जा हटाने पहुंचे SDM साहब ने खोया आपा, महिला के साथ की हाथापाई, युवक को जड़ा थप्पड़

0
23

sdm-ashwani-rawat

ग्वालियारः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार से एसडीएम अश्विनी रावत (sdm ashwani rawat) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला भी नजर आ रही है, उनके साथ भी मारपीट की गई। दरअसल भितरवार से एसडीएम अश्विनी रावत शिकायत मिलने के बाद सरकारी हैंडपंप पर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।  इस दौरान एसडीएम का युवक व उसके परिजनों से विवाद हो गया और एसडीएम आपा खो बैठे। इस बीच बहस कर रहे युवकों के साथ एसडीएम की मापीट हो गई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला के साथ हाथापाई भी हुई। फिलहाल पुलिस ने एक युवक समेत दो महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

दरअसल जल नल योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए एसडीएम अश्विनी रावत (sdm ashwani rawat) शनिवार को पीएचई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ थाना पनिहार क्षेत्र के घिरौली गांव पहुंचे थे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने गांव के युवक नरेश यादव व उसके परिजनों से सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत की। एसडीएम रावत पीएचई के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद 2 महिलाओं ने हंगामा कर दिया। दोनों महिलाएं हैंडपंप पर खड़े होकर किसी अधिकारी व कर्मचारी को वहां से अतिक्रमण नहीं हटाने दे रही थीं। इसी बीच नरेश यादव नाम का एक युवक आया और एसडीएम से विवाद करने लगा।

मामला बढ़ने पर एसडीएम (sdm ashwani rawat) ने आपा खो दिया और युवक से मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाएं भड़क गईं और अधिकारियों पर पथराव कर दिया। इसके बाद एसडीएम अपनी टीम के साथ बिना अतिक्रमण हटाए थाने पहुंचे और पीएचई के अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया। थाना पनिहार थाना पुलिस ने नरेश यादव समेत दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवतियां आरोपी नरेश यादव की पत्नी और मां बताई जा रही हैं। इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच लगभग हो चुकी है, दोनों पक्षों को सुना जा चुका है, रिपोर्ट भेजी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)