मध्य प्रदेश Featured

MP Road Accident: शाजापुर में बस और कार में जोरदार भिड़ंत, चार युवकों की मौत

mp-road-accident-shajapur MP Road Accident: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मंगलवार देररात तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो हुए है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त उधर गुजर रहे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रुककर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। वहीं जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला।

कार के उड़ गए परखच्चे

बता दें कि यह हादसा (MP Road Accident) रात करीब 11 बजे कृषि उपज मंडी के पास हाईवे पर हुआ। महामाया ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी कि एबी रोड पर विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। कार सवार युवक शाजापुर का रहने वाला है। ये सभी घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ये भी पढ़ें..MP Weather: भट्ठी की तरह तप रहा एमपी, देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर खजुराहो हादसे में कार सवार रहबर पुत्र मसूद निवासी पटेलवाड़ी महुपूरा, दानिश पुत्र सोहराब और अरहम पुत्र शकील बैग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रहबर पुत्र शरीफ,अर्शिल पुत्र शरीफ, अबूवकर पुत्र रहीम मंसूरी और फरहान पुत्र फिरोज घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया। घायलों में अबू बकर का इलाज जिला अस्पताल शाजापुर में चल रहा है और बाकी को इंदौर रेफर कर दिया गया है। इंदौर रेफर किए गए फरहान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

शिक्षा मंत्री ने रुककर पुलिस को किया सूचित

हादसे (MP Road Accident) के वक्त प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर की ओर जा रहे थे। मंत्री ने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त कार देखी तो अपना वाहन रोककर पीए के द्वारा जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी रवाना की गई। इस दौरान मंत्री परमार मौके पर डटे रहे। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मंत्री शुजालपुर के लिए रवाना हो गए। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी। उन्हें संभालने के लिए जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया जा सका। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)