मध्य प्रदेश

MP: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन की मौत

accident-in-mp सतनाः मध्य प्रदेश के सतना-चित्रकूट मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाईक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मझगवां थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और देर रात कढ़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। ये भी पढ़ें..राहुल गांधी को झारखंड HC से राहत, मोदी सरनेम मामले में कार्रवाई पर फिलहाल रोक जानकारी के अनुसार चितहरा मोड़ के पास स्थित नर्सरी के पास सोमवार देर रात बाइक क्रमांक एमपी 17 एमवाय 4151 नर्सरी के पास सड़क पर खड़े लोड ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सवार तीन लोग उछलकर सड़क पर गिर गये। तीनों के सिर फट जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतकों की हुई शिनाख्त

प्रारंभिक जांच में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में बाइक के नम्बर के जरिए पुलिस ने उनके बारे में जानकारी जुटाई। रीवा जिले में रजिस्टर्ड है। मृतकों की पहचान सीताराम कोल (48 वर्ष), छोटेलाल कोल (56 वर्ष) निवासी पिंडरा थाना मझगवां और छोटेलाल कोल पुत्र गंगू कोल उम्र (28 वर्ष) निवासी डांडीटोला- शुकवाह थाना धारकुण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं देर रात तक काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवा दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)