MP Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
MP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस
जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार देर रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुआ। बेगमगंज के नजदीकी गांव भैसवाह कलां निवासी 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार को रात करीब 1:30 बजे बेगमगंज सिविल अस्पताल से रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। एंबुलेंस उन्हें लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई और पुलिया से करीब 12 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में युवक और उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक सहित एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ेंः- Haryana Transfer: हरियाणा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS समेत 150 अफसरों का ट्रांसफर
MP Road Accident : घायलों को कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एंबुलेंस पलटी और पुलिया से नीचे जा गिरी।