spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP: नमस्ते न करने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा,...

MP: नमस्ते न करने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा मासूम

Teacher-beats-student-mp

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने 13 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई (Teacher beats student) कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि छात्र की गलती सिर्फ इतनी था कि उसने अपने म्यूजिक टीचर का अभिवादन नही किया था। इस बात से गुस्साए म्यूजिक टीचर ने छात्र को इतना पीटा मासूम को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। छात्र अस्पताल में अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

अभिवादन नहीं करने पर की बच्चे की पिटाई

बता दें कि मामला रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र के जनार्दन कॉलोनी स्थित भास्कर विद्यालय का है। यहां 13 साल का अनुज शुक्ला पढ़ता है। 28 अगस्त को जब म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडे क्लास में आये तो सभी बच्चे खड़े हो गये, जबकि अनुज शुक्ला क्लास में बैठे रहे। इससे नाराज होकर टीचर ने बच्चे को जोरदार थप्पड़ जड़ (Teacher beats student) दिया। टीचर ने हाथ में रुद्राक्ष पहना हुआ था, जिससे बच्चे हेड इंजरी हो गई। बच्चे को दिमाग में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इससे बच्चे की आंखें लाल हो गईं और सूज गईं। जब बच्चा घर पहुंचा तो मां ने उससे उसकी चोट के बारे में पूछा। इस पर बच्चे ने अपनी मां को टीचर द्वारा पिटाई के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

बच्चे के दिमाग में आई गंभीर चोट, जांच में सामने आया सच

परिजनों द्वारा दर्द की दवाई देने पर जब बच्चे को आराम नहीं मिला तो जांच कराई गई। जांच के बाद जानकारी सामने आई कि रुद्राक्ष की वजह से दिमाग के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद पहले बच्चे का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था और अब उसे सर्जरी के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से नागपुर के नियोरेन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है और सर्जरी की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडे ने क्लास के दौरान छात्र अनुज शुक्ला की पिटाई कर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमएलसी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि शिक्षक द्वारा पिटाई के कारण लड़के को चोटें आईं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

11 सितंबर को बच्चे का हुआ था ऑपरेशन

रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि परिवार ने 11 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हमने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 323 और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडे ने रुद्राक्ष पहन रखा था, जिससे बच्चे को चोट लगी। फिलहाल बच्चे को पीटने वाला आरोपी शिक्षक फरार है। आगे की जांच चल रही है। 11 सितंबर को बच्चे का ऑपरेशन हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें